कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित आंकड़े मांगे
कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को मंगलवार को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से जुड़ी विधानसभावार मतदाता सूची ‘एक्सेल शीट’ प्रारूप में मुहैया कराए जाने की मांग की है। चक्रवर्ती ने हाल के दो चुनावों के लिए ‘एक्सेल शीट’ प्रारूप में मतदान केंद्रवार प्रपत्र 20 संबंधी डेटा भी मांगा है। चक्रवर्ती ने अपने पत्र में कहा, ‘‘2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संबंध में तीन दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आपने और आपकी टीम ने जो समय दिया, उसके लिए एक बार फिर धन्यवाद।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद होगा कि हमने आंकड़े प्रस्तुत किए थे, जिनसे पता चलता है कि छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में विधानसभा चुनावों में नए मतदाताओं की कुल संख्या और डाले गए मतों में असामान्य वृद्धि हुई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से मैं अनुरोध करता हूं कि आंकड़ों को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों संबंधी महाराष्ट्र विधानसभावार मतदाता सूची एक्सेल प्रारूप में मुहैया कराई जाए।वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावों संबंधी महाराष्ट्र विधानसभावार मतदाता सूची एक्सेल प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए। वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक्सेल प्रारूप में मतदान केंद्रवार प्रपत्र 20 संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं।