Dark Mode
कोटा में हजारों लोगों को कांग्रेस सरकार ने दिया मालिकाना हक : धारीवाल

कोटा में हजारों लोगों को कांग्रेस सरकार ने दिया मालिकाना हक : धारीवाल

कोटा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जनसंपर्क के दौरान सरकार के अभियानों और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कोटा में हजारों लोगों को स्वामित्व का हक आवास और भूखंड के पट्टे उपलब्ध करवाने का आभार जनसंपर्क के दौरान लोग जाता रहे हैं और मंत्री धारीवाल का जनसंपर्क के दौरान भव्य स्वागत सम्मान कर जीत की अग्रिम बधाइयां दे रहे हैं। स्टेशन क्षेत्र में मंत्री धारीवाल ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार की गारंटी योजनाओं के साथ कोटा का विकास ही हमारा चुनाव का मुद्दा है कोटा का कोई भी इलाका जन उपयोगी विकास कार्यों से अछूत हमने नहीं छोड़ा जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं जनता आतुर होकर स्वागत सम्मान कर कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का उत्साह के साथ संकेत दे रही है।

माला फटाक से भीमगंज मंडी थाने तक जनसंपर्क में जोरदार स्वागत
कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री शांति धारीवाल का जनसंपर्क अभियान शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को जनसंपर्क स्टेशन क्षेत्र के वार्ड 60 माला फटाक से मंत्री धारीवाल ने शुरू किया। क्षेत्र में मंत्री धारीवाल के पहुंचते ही क्षेत्र वासियों ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया वहीं घरों से बाहर निकलकर लोगों ने फूल मालाएं और साफे पहनाकर मंत्री धारीवाल के विकास के कार्यों की खुले दिल से सराहना की। मंत्री शांति धारीवाल ने भी लोगों से रूबरू होते हुए सरकार की 7 गारंटी योजनाओं के बारे में चर्चा की वहीं क्षेत्र वासियों से सरकार के अभियान के तहत आवासीय एवं भूखंड के पट्टो को लेकर कहा कि ऐसा किसी सरकार ने अब तक अभियान नहीं चलाया शेष बचे हुए लोगों को भी कांग्रेस की सरकार बनते ही जल्द मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा।

8 वार्डो में पहुँचा मंत्री धारीवाल का रोड शो, जनसंपर्क
मंत्री शांति धारीवाल के जनसंपर्क में सुबह से ही जिस क्षेत्र में भी धारीवाल का रोड शो पहुंचा क्षेत्र वासियों ने जबरदस्त स्वागत सम्मान कर जनउपयोगी विकास कार्यों पर आभार व्यक्त किया धारीवाल ने शुक्रवार को स्टेशन क्षेत्र के माला फाटक वार्ड नंबर 60 से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जिसके बाद क्षेत्र के वार्ड 64, 59, 26 46, 47, 25 के विभिन्न गली मोहल्ले में मंत्री धारीवाल का रोड शो और जनसंपर्क हुआ जहां जगह पर धारीवाल के स्वागत में स्वागत द्वार लगाए गए साथ ही क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर उत्साह के साथ स्वागत सम्मान में पलक पावड़े बिछा दिए।

विभिन्न मंदिर समितियां व्यापारिक संगठनों सामाजिक संगठनों ने भी किया जोरदार स्वागत
जनसंपर्क के दौरान मंत्री शांति धारीवाल का स्टेशन क्षेत्र के वार्डों में शनिवार को क्षेत्र की जनता के साथ-साथ विभिन्न मंदिर समितियां व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया मंत्री शांति धारीवाल ने समितियां के पदाधिकारी से सरकार की योजनाओं को लेकर और कोटा में विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!