जिलाध्यक्ष खीचड़ का कांग्रेसजनो ने किया स्वागत
रतनगढ़ । चूरू जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर इन्द्राज खीचड़ ने आज सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर धोक लगाई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़ ने नई जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है तथा पूरी निष्ठा व मेहनत से पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा। खीचड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है सबको साथ लेकर के पार्टी व संगठन को मजबूत किया जायेगा तथा आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की सभी सीटे कांग्रेस पार्टी के खाते में आए इस रणनीति के साथ कार्य किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सालासर आने पर पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व में इन्द्राज खीचड़ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीसूका सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया, रामनारायण व्यास, सरपंच फोरम के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गणेश ढाका, दिलीप सिहाग भूखरेड़ी, विजयपाल भुवाल, नरेश गोदारा हनुमान मेघवाल, धना राम मेघवाल, श्रवण सहु, माम चंद मील, पप्पू कड़वासरा, गोविंद खिचड़, अनिल पुनिया, जीतमल पुजारी, धीरज पुजारी व आनंद पुजारी उपस्थित रहे।