
चाकसू में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का किया स्वागत
चाकसू : विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को स्थानीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के निर्देशन पर पीसीसी सदस्य हरिनारायण चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का टोंक दौरें पार जाते समय चाकसू में नेशनल हाईवे 52 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ माला व साफा पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार किया है ।
इस दौरान मौके पर नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा , उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर, पुर्व पंचायत समिति सदस्य सीताराम चोसला , कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष अवध शर्मा ,विक्रम साँवरिया, शहजाद नागोरी सहित कई और कांग्रेस जन सदस्य व पदाधिकारी स्वागत सत्कार कार्यक्रम के दौरान साथ में मौजूद रहे हैं ।