Dark Mode
कांग्रेस युवा नेता रविंद्र भडाणा का नंगली गुजरान में किया भव्य स्वागत

कांग्रेस युवा नेता रविंद्र भडाणा का नंगली गुजरान में किया भव्य स्वागत

 
उदयपुरवाटी  .  विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता रविंद्र भडाणा का नंगला गुजरान में मंगलवार को ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस दौरान साफा व माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया।वहीं भड़ाना ने कहा उदयपुरवाटी की जनता के लिए 42 दिन जेल गया था।अब तरह-तरह के बरसाती मेंढक आ रहे हैं।समय आने दो सब को बिलों में बांट दूंगा में नेता विधायक बनु या ना बनू पर इन बड़े नेताओं की मरोड़ निकाल दूंगा। जो उदयपुरवाटी क्षेत्र में भयंकर गुंडागर्दी लूट कसोट हो रही है इसको बंद कर दूंगा। लेकिन मुझे कोई कुर्सी का शौक नहीं है। सिर्फ मुझे जनता के दिलों में बसने का शौक है। मैंने उदयपुरवाटी में नंगला गुजरान में तीन आंदोलन की वजह से पहाड़ी बची हुई है। मेरे संघर्ष का गिरावट आंदोलन आज भी जिंदा है। इस दौरान रविंद्र बजाना के सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्वागत करने वाले उपसरपंच बंशीधर गुर्जर,नरेश खटाना, रमेश रावत, देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, शिवपाल खटाना, बाबूलाल गुर्जर,सुरेश मेघवाल, सुमेर धाभाई,शेर सिंह ,सुभाष चावड़ा ,सरपंच रतन चेजारा, जयदयाल चनीजा, अजीत चनीजा, धर्मपाल कुमावत, प्रताप गुर्जर,राजवीर खटाना, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!