भाजपा लोकसभा क्षेत्र दौसा की कोर कमेटी की बैठक
दौसा- एक निजी होटल में लोकसभा क्षेत्र दौसा के पार्टी पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव संचालन समिति, कोर कमेटी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा अध्यक्षों के साथ मीटिंग ली। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सोशल मीडिया के साथ साथ अपने घर, परिवार के साथ ही अपने पड़ोस से नियमित संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वातावरण का निर्माण करें। भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कराए गये कार्यों को मौखिक या सोशल मीडिया के द्वारा घर घर पहुंचाना ही असली काम है। देश हित के लिए कराए गये कार्यों ने आज पूरे विश्व मे भारत को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचा दिया है कि हर भारतवासी को विदेशों में भी गर्व होता है।
सवाल किए और सुझाव लिए
बैठक के दौरान विनय सहस्त्रबुद्धे ने दौसा लोकसभा की सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए काम के बंटवारे और आगामी रणनीति पर कोर कमेटी के सदस्यों से सवाल किए। साथ ही कमेटी सदस्यों से इस संबंध में सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार के नारे में हम सब नेताओं की सहभागिता तय करनी होगी। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी दी जाएगी।
मोदी का एक ही नारा राष्ट्र का विकास
विनय सहस्त्रबुद्धे ने विपक्ष की एकजुटता पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहे, जबकि पीएम मोदी का एक ही नारा है ‘राष्ट्र का विकास’। उन्होंने सभी की मौजूदगी में आरोप लगाया कि कांग्रेस जातिगत राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को बांटकर भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और आतंकवाद जैसे चार नासूर पैदा किए, जबकि पीएम मोदी ने इनसे मुक्ति दिलाई।
दौसा भाजपा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में 11200 करोड रुपए की राशि से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया ,प्रदेश सरकार ने ई आर सी पी परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में 280000 हेक्टर क्षेत्र में लहराई की फसल प्रदेश की 40% आबादी को पेयजल उपलब्ध हों पाएगा। दौसा भाजपा लोकसभा कोर कमेटी बैठक में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भण्डाना, लोकसभा सह प्रभारी विष्णु चेतानी,लोकसभा संयोजक सत्यनारायण शाहरा, लोक सभा विस्तारक सोहनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, बस्सी विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डा रतन तिवारी आदि मौजूद रहे।