डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से की शिष्टाचार मुलाकात
कोटपुतली। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से उनके आवास पर कस्बा निवासी युवा रिवॉल्यूशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी ने संगठन के साथियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर चौधरी के साथ राकेश चौधरी एवं युवा नेता कमल मीणा भी उपस्थित थे।
मनोज चौधरी ने डिप्टी सीएम को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बसई पंचायत के राजस्व गांव नांगड़ीवास, जाहिदपुरा, पेजूका, और बसई की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। इसमें अस्पताल, सड़क, खेल ग्राउंड, और पेयजल की समस्याएं थीं।
चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए बसई में अस्पताल (पीएचसी) की स्थापना, पेजूका में खेल ग्राउंड का निर्माण, नांगड़ीवास में सामुदायिक भवन, और जाहिदपुरा के राजकीय स्कूल में नए भवन का निर्माण की मांग की।डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।