 
                        
        पवित्रा एकादशी पर गौ-सेवा का आयोजन
टोंक। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में पवित्रा एकादशी की पुण्यतिथि पर स्थानीय गौशाला, वैष्णो देवी गौशाला एवं नसिया गौ-शाला में गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर चौदहवीं गो-सेवा की गई। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक मुरारी सिंघल ने कहा कि गौ-माता के मुख में गया ग्रास सीधे गोविंद को प्राप्त होता है। अत: प्रत्येक सनातन धर्म प्रेमी को गौ-सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर भगवान दास अजमेर, राजेश जैन, अमित अग्रवाल, संदीप जैन, निखिल गुप्ता, धनराज जैन, शेष कहालिया, हर्षित जैन, पवन जैन, राजू बम्ब, निखिल जैन, भगवान भंडारी, श्रीमति स्नेहा बम, सीता सिंघलए,अलका भंडारी, रेखा जैन, ममता गर्ग, मंजू, गट्टी, उर्मिला छाबड़ा, रीता सोगानी, भावना जैन, मीनाक्षी बम्ब, गीता खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, सरिता बढ़ाया, सोनू कहालिया सहित वैश्य समाज के अनेक महिला-पुरुषों ने गौ-सेवा का लाभ उठाया।
 
                                                                        
                                                                    