
अमावस्या पे हुआ गो सेवा का कार्यक्रम
सीकक। श्री मुरली मनोहर गौशाला नाथावतपुरा में मगलवार क़ो मार्गशीर्ष कृष्णा अमावस्या पे गो सेवा का कार्यक्रम रखा गया गोसेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि सभी के सहयोग से गौ माता को हरा चारा गुड़ लापसी सब्जियां खिलाई गई और गोस्वामणि का कार्यक्रम किया गया गौशाला के उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह नाथावत ने कहा की गो सेवकों के द्वारा गौ माता को आज सर्दी से बचाव के लिए कंबल उढाए गए पर्दे लगाए गए और गौशाला की सफाई की गई सभी को गौशाला आने पे धन्यवाद किया इसी सेवा कार्यक्रम में सत्यनारायण पारीक राजेश जांगिड़ शैलेश जैन माधव पारीक जय गोपाल अग्रवाल दीपक सोनी प्रदीप शुक्ला संजय जलधारी देव तनवानी राकेश जी राजवीर सिंह नरेश धीरवानी मुकेश कुमावत श्रवण शर्मा दिनेश शर्मा राजेंद्र खंडेलवाल चंदमल जी पवन प्रचानि राम पेसवानी कमला देवी संध्या अवस्थी कंचन राठौर पूजा मोहनानी सुनीता जांगिड़ विधा कविता पेसवानी कंचन शेखावत निकिता स्वामी एवं सभी गो सेवक उपस्थित रहे