मदरलैण्ड गल्र्स टीचर टे्रनिंग कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह का समापन
टोंक । मदरलैण्ड गल्र्स टीचर टे्रनिंग कॉलेज में बीएड, बीएसटीसी प्रशिक्षणार्थियों का चल रहा सांस्कृतिक सप्ताह के समापन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मदरलैण्ड गल्र्स टीटी कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. ए. राईटर हायर रैंक की प्रोफेसर डॉ. राधा रानी सक्सैना रही। वही विशिष्ठ अतिथि डॉ. इन्द्रा रानी पूर्व प्राचार्या एम. जे. आर. पी. कॉलेज ऑफ एजूकेशन, डॉ. इन्दू बंसल सेवानिवृत्त डीन बनस्थली विद्यापीठ निवाई, डॉ. शिखा पारीक प्राचार्या परिष्कार कॉलेज जयपुर, डॉ. नमिता भटनागर व्याख्याता आईआईएएस विश्वविद्यालय एवं संस्था के संस्थापक कमलेश सिंगोदिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम यथा नृत्य, गायन एवं नाटक का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सूबिया खान, शाहरूख खान, लक्ष्मण महावर, संतोष महावर, गोपाल लाल खाती, सीमा बैरवा, रेखा शर्मा, राज राजेश्वरी विजयवर्गीय, पूजा सैनी एवं नेहा मोदी आदि मौजूद थे।