फर्जी आईएएस बने युवक को दतवास पुलिस ने किया गिरफ्तार
टोंक। जिले के दतवास पुलिस थाने में फर्जी आईएएस बनकर पहुंचा युवक द्वारा उसके पिता की और से दिये हुए परिवाद में धौंस जमाकर छल पूर्वक कार्य करवाने पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दतवास थानाधिकारी रोडूराम के अनुसार प्रोबेसनर (उप-निरीक्षक) विजय कुमार बावर्दी थाना परिसर दतवास में डीओ डयूटी पर थे, इस दौरान एक नौजवान व्यक्ति ने वहां पहुचकर खुद को प्रोबसनर आईएएस बतातेा हुये उप निरीक्षक को कहने लगा कि मेरे पिता प्रभू लाल पुत्र गोपाल मीणा निवासी भरथला पुलिस थाना दतवास ने 28 मार्च को थाने में एक रिपोर्ट पेश कि थी, जिस पर आप द्वारा अब तक कार्यवाही क्यूं नही की गई, जिसके बाद उप-निरीक्षक द्वारा उक्त व्यक्ति को कुर्सी पर बैठने का आग्रह करते हुये विनम्रता पूर्वक नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्द्रराज मीणा पुत्र प्रभू लाल मीणा (24) निवासी भरथला जिला टोंक का होना बताते हुये स्वयं को आई.ए.एस अधिकारी बताया एवं वर्तमान में आई.ए.एस.की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मन्सूरी उत्तराखण्ड में करना बताया। युवक द्वारा पुलिस पर रोब जमाते हुये कहा कि में आई.ए.एस.की ट्रेनिंग कर रहा हूँ और आप एक ट्रेनिज आई.ए.एस. के पिताजी की मदद नही कर रहे हो तो आप आम जनता की क्या मदद करोगे। यह सुन उप-निरीक्षक ने जब उससे परिचय पत्र एवं कौन से बैच से आई.ए.एस अधिकारी हो तथा वर्तमान में आप कहा पदस्थापित हो के बारे में पूछने पर इन्द्रराज मीणा कहने लगा कि मै वर्ष 2021 के बैच का आई.ए.एस. अधिकारी हूँ और वर्तमान में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मन्सूरी उत्त्राखण्ड आई.ए.एस.की ट्रेनिग कर रहा हूँ। और मेरे पास कोई आईडी वगैरहा नही है, जिस पर उप-निरीक्षक को संदेह होने पर इन्द्रराज मीणा से गहनता से पूछताछ की गयी तो इन्द्रराज मीणा सकपकाने लगा व इधर-उधर देखने लगा और कहने लगा कि में आई.ए.एस की कोई ट्रेनिंग नही कर रहा हूँ मैं तो केवल मेरे पिताजी प्रभू लाल मीणा की रिपोर्ट पर कार्यवाही करवाने हेतु अपने आपको आई.ए.एस होना बताया था। इस पर पुलिस ने छलपूर्वक गलत परिचय देकर पुलिस पर रोब झाडऩे वाले इन्द्रराज मीणा के विरूद्व मामला दर्ज गिरफ्तार किया गया। मामले में अनुसंधान कर रहे दतवास थानाधिकारी रोडूराम न बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। 23 अप्रेल को न्यायालय में पेश किया गया।