 
                        
        बेटियों ने फिर फहराया परचम, कला वर्ग में मेड़ता की शिशु निकेतन का कब्जा
नोखा । आरबीएससी 12 वी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। नागौर जिले की बेटियों ने एक बार फिर नंबरों से उड़ान भरते हुए अपना परचम लहराया है। जिले भर में मेडता शहर व ग्रामीण आंचल की प्रतिभाओं ने गुरुवार को घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (आरबीएससी) कक्षा 12वीं के परिणामों में भी अपना दम दिखाया है। कक्षा 12 के कला वर्ग के घोषित परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आरबीएससी परीक्षा परिणाम में जिले की बेटियां एक बार फिर बेटों से आगे रही है। जिले में कई बच्चों के भविष्य के सपनों को 90 से 98 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिया है।
बच्चों के परिणाम से अभिभावकों के साथ उनके शिक्षक भी उत्साहित दिखे। प्रतिभावान बच्चों में से किसी ने आईएएस,आरएएस बनने की इच्छा जाहिर की। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं के घोषित परिणाम में मेड़ता सिटी के सिविल लाईन स्थित शिशु निकेतन स्कूल कला वर्ग के विधार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। कला वर्ग में मेंडता शहर में लगातार 3 टोपर विधार्थी शिशु निकेतन के रहे। शिशु निकेतन की छात्रा राजलक्ष्मी चौहान ने कला वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेड़ता शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी स्कूल की छात्रा खुशबु बानों व योगेश चौधरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में दुसरा एवं 91प्रतिशत से मंजु बेड़ा तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य सुनिता प्रभाकर ने बताया कि कला वर्ग के परिणाम में 3 टापर शिशु निकेतन स्कूल के विधार्थी रहे।
हाल ही में जारी हुए वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में अव्वल रहने के बाद अब कला वर्ग में भी शिशु निकेतन का कब्जा रहा। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सिटी टाप करने वाली शिशु निकेतन की छात्रा राजलक्ष्मी चौहान का सपना युपीएससी पास करने का व दुसरे स्थान पर रही खुशबू बानों आरएस की परीक्षा पास करना चाहती है। वह आरएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। सिटी टोप करने वाली छात्राओं ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि कम अंक लाने वाला भी कमजोर नहीं हो सकता हो सकता उसका प्रायोगिक स्तर सैद्धान्तिक स्तर से बहुत अधिक अच्छा हो। दोनों छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता ,पिता सहित परिजनों,अध्यापकों व मित्रों को दिया। सिटी टोप करने पर शिशु निकेतन स्कूल के निदेशक नरेश प्रभाकर, प्रधानाचार्य सुनिता प्रभाकर, सचिव अभिषेक प्रभाकर, ब्रज मोहन राठी, महेश आर्य , अब्दुल वाहिद सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी।
 
                                                                        
                                                                    