Dark Mode
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 8 अगस्त से

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 8 अगस्त से

PM मोदी 10 को जवाब दे सकते हैं, तुरंत चर्चा ना होने पर अपोजिशन का वॉकआउट


नई दिल्ली .  संसद के मानसून सत्र का आज (1 अगस्त) 9वां दिन है। मणिपुर मुद्दे विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक बहस होगी। 10 अगस्त को ही PM इस पर जवाब दे सकते हैं।

यह फैसला लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया। I.N.D.I.A घटक के कई सदस्यों ने तुरंत चर्चा न होने से नाराज होकर वॉकआउट कर दिया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर मामले पर चर्चा करने के लिए विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से समय मांगा है।
कांग्रेस बोली- पीएम अब I.N.D.I.A सिंड्रोम से बाहर आ जाएं
मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि PM मोदी इस I.N.D.I.A सिंड्रोम से बाहर आ जाएं और मणिपुर मुद्दे पर बात करें।' उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में I.N.D.I.A एक के बाद एक राज्य जीतेगी और PM को दिखा देगी कि उनका घमंड इस देश के लोगों के आगे हार गया।

31 जुलाई को दोनों सदनों में क्या हुआ?

राज्यसभा में...
संसद के मानसून सत्र का सोमवार (31 जुलाई) को 8वां दिन था। दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा हुआ। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मुद्दे पर अल्पचर्चा की मंजूरी दे दी, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। धनखड़ ने अपने ऑफिस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ मंत्रियों से भी बात की, ताकि सदन में गतिरोध दूर किया जा सके।
राज्यसभा में सुबह मणिपुर मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो। राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा। विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए।

2 बजे जब सदन शुरू हुआ तो सभापति ने मणिपुर पर अल्पचर्चा को मंजूरी दे दी, लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही पहले 2.30 बजे और फिर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। 3.30 के बाद जब राज्यसभा शुरू हुई तो भी हंगामा जारी रहा, इसके बाद अगले दिन तक सदन स्थगित हो गया।

लोकसभा में...
लोकसभा में भी आज मणिपुर मुद्दे पर हंगामा हुआ। 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मलावी का डेलिगेशन भारत आया है। वे सदन की कार्यवाही देखने आए हुए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।

जैसे ही बिड़ला की स्पीच खत्म हुई, विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में बयान देने की मांग की। विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि इन सबके बावजूद प्रश्नकाल जारी रहा। इस दौरान 15 मिनट ही कार्यवाही चली और हंगामे के चलते बिड़ला ने 2 बजे तक सदन स्थगित कर दिया।

2 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर फिल्म पाइरेसी रोकने के लिए लाया गया सिनेमैटोग्राफ अमेंडमेंट बिल पास हो गया। ये बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो गया था। इसके बाद हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष ने सदन के 8 अहम दिन बर्बाद कर दिए- सरकार
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा- हम मणिपुर पर डिस्कशन चाहते हैं और यह आज दोपहर दो बजे होगा। सांसदों को मिली छूट का इस्तेमाल विपक्ष गलत तरीके से कर रहा है। सरकार तो चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष ने हंगामा करके सदन के 8 महत्वपूर्ण दिन बर्बाद कर दिए।

सदन से बाहर आकर BJP नेता और राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि आज फिर विपक्ष ने चर्चा नहीं होने दी। आखिर कुछ तो वजह होगी कि वो चर्चा से भाग रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!