Dark Mode
मानदेय लागू करने की मांग लेकर किया प्रदर्शन 

मानदेय लागू करने की मांग लेकर किया प्रदर्शन 

 
मदनगंज किशनगढ़ . राशन डीलर समन्वय समिति के आह्वान पर पूरे देश में राशन डीलरों के हड़ताल के चलते पहले दिन मंगलवार को शहर की सभी दुकाने बन रही उपभोक्ताओं को वितरण कार्य नहीं किया गया। किशनगढ़ तहसील अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि राशन डीलर द्वारा काफी समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, परंतु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने के चलते तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत सभी राशन डीलर अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए वितरण कार्य नहीं करेंगे। वही 10 तारीख को बजट घोषित होने के चलते अवकाश रखा गया है। राशन वितरण कार्य 11 फरवरी से शुरू किया जाएगा। इस दौरान विजय कुमार जैन, जगदीश वैष्णव, सुशीला देवी, अनिल यादव, भानुमति देवी, अनिल शर्मा, बजरंग सोनी, राजेश मालपानी, अशोक सिंधी, भास्कर, गिरीश कुमावत, गणेश कुमावत, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र जोशी, मूलचंद शर्मा, रफीक मोहम्मद, गणेश साह, बृजेश मीणा, नाथू लाल प्रजापत, बनवारी लाल शर्मा, अनिल कुमावत, जटाशंकर शर्मा, दिनेश सेन, दिनेश भंडारी, जगदीश कुमावत, सर्वेश्वर शर्मा, सफी मोहम्मद, अब्दुल गनी, खेम टाक, महेश शर्मा, शोभाग, अभिषेक, तेजमल भांबी, तारा सिंह बंजारा, धर्मवीर कोठारी, नेमीचंद माली, बालेंद्र सिंह, बलराज सैनी, श्यामसुंदर वैष्णव, सुभाष जोशी, भगवती जोशी, रजिया बानो, प्रेमसुख राठी, अविनाश भंडारिया, अविनाश, कुलदीप साह, कृष्ण गोपाल, गोविंद प्रसाद शर्मा सहित अन्य राशन डीलर मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!