Dark Mode
फलोदी में छाया घना कोहरा, तापमान गिरा, सर्दी ने दी दश्तक

फलोदी में छाया घना कोहरा, तापमान गिरा, सर्दी ने दी दश्तक

फलोदी। जिले में एक ही दिन में मौसम ने पलटी मारी ओर रविवार को सुबह घने कोहरे के साथ तेज हवा से सर्दी ने दश्तक दे दी। अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण लोग सर्दी से बचने के लिए सुबह 10 बजे तक घरों में ही दुबके रहे। आज फलोदी का न्यूनतम तापमान गिरकर 16. 4 डिग्री रहा। क्षेत्र में नवम्बर माह आधा बीत जाने के बाद भी गर्मी के कारण लोग अब तक घरों में कूलर ओर पंखे चला रहे थे, लेकिन आज रविवार को दिन निकलने से पहले ही आकाश में घना कोहरा छा गया और तेज हवाएं चलने लगी। मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण लोग सर्दी का सामना करने को सम्भले भी नहीं थे कि अचानक आये कोहरे, तेज हवा और सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आज रविवार को इस मौसम का पहली बार में ही आकाश में छाया घना कोहरा दिन के दस बजे तक गहरा छाया रहा जिस कारण हाइवे सहित अन्य मार्गो पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई, वहीं शहर में भी सर्दी के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। मौसम विभाग के अनुसार आज फलोदी का तापमान 16. 4 डिग्री मापा गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!