Dark Mode
दिया कुमारी ने किया शाहपुरा एवं कोटपुतली दौरा

दिया कुमारी ने किया शाहपुरा एवं कोटपुतली दौरा

  • शाहपुरा के ग्राम बाड़ी जोड़ी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कोटपूतली बहरोड़ की
  • पावटा तहसील के ग्राम राजनौता में एमडीआर रोड़ किया का शिलान्यास

शाहपुरा। उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार‌ दीया कुमारी ने शाहपुरा एवं कोटपुतली दौरा कर किया। इसके अलावा शाहपुरा के ग्राम बाड़ी जोड़ी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कोटपूतली बहरोड़ व पावटा तहसील के ग्राम राजनौता में एमडीआर रोड़ का शिलान्यास किया। भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि जयपुर से शाहपुरा, कोटपुतली मार्ग पर भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री राजकुमार देवायुष सिंह के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओ ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी का जोरदार स्वागत सम्मान‌ किया। शाहपुरा विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार टांक ने बताया कि इस दौरान शाहपुरा में जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान मंजू सैनी, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, नगर मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद मालीराम सैनी, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव की उपस्थिति में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाल, माला, पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ किया डिप्टी सीएम का शानदार स्वागत। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल चुड़ला, सहसंयोजक श्याम सुंदर राज जोशी, उपाध्यक्ष राजेश पलसानियां, पार्षद इंद्राज पलसानियां, पार्षद पुनीत भगेरिया, पार्षद कानाराम योगी आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।

दिया कुमारी ने किया शाहपुरा एवं कोटपुतली दौरा

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!