बिपरजाय को लेकर देसूरी उपखण्ड प्रशासन अलर्ट मोड़ पर प्राक्रतिक आपदा ने निबटने देसूरी प्रशासन हुआ सतर्क
देसूरी। पंचायत समिति देसूरी के सभागार में उपखण्ड अधिकारी देवयानी जांगिड़ की अध्यक्षता एव तहसीलदार कैलाश इनानिया विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर की मौजूदगी में चक्रवाती तूफान बिपरजाय से निबटने को लेकर ब्लॉक स्तरीय आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी देवयानी जांगिड़ ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिको को आगामी अट्ठारह जून तक किसी भी हालात में अवकाश पर नही रहने के सख्त निर्देश दिए।आपातकालीन बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमती जांगिड़ ने तीन दिन मनरेगा कार्य भी बंद रखने के निर्देश दिए।उन्होंने बैठक के दौरान देसूरी उपखण्ड क्षेत्र को चक्रवाती तूफान बिपरजाय से निबटने के कारगर उपाय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिको को बताए।श्रीमती जांगिड़ ने देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के आमजन से अनुरोध किया है कि वे तीन दिन चक्रवाती तूफान बिपरजाय की चेतावनी के चलते अपने घरों से बाहर नही निकले वे अपने घरों में सुरक्षित रहे।पेड़ो कच्चे मकानों व टीन शेड के नीचे खड़े नही रहे।