Dark Mode
बिपरजाय को लेकर देसूरी उपखण्ड प्रशासन अलर्ट मोड़ पर प्राक्रतिक आपदा ने निबटने देसूरी प्रशासन हुआ सतर्क

बिपरजाय को लेकर देसूरी उपखण्ड प्रशासन अलर्ट मोड़ पर प्राक्रतिक आपदा ने निबटने देसूरी प्रशासन हुआ सतर्क

देसूरी। पंचायत समिति देसूरी के सभागार में उपखण्ड अधिकारी देवयानी जांगिड़ की अध्यक्षता एव तहसीलदार कैलाश इनानिया विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर की मौजूदगी में चक्रवाती तूफान बिपरजाय से निबटने को लेकर ब्लॉक स्तरीय आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी देवयानी जांगिड़ ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिको को आगामी अट्ठारह जून तक किसी भी हालात में अवकाश पर नही रहने के सख्त निर्देश दिए।आपातकालीन बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमती जांगिड़ ने तीन दिन  मनरेगा कार्य भी बंद रखने के निर्देश दिए।उन्होंने बैठक के दौरान देसूरी उपखण्ड क्षेत्र को चक्रवाती तूफान बिपरजाय से निबटने के कारगर उपाय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिको को बताए।श्रीमती जांगिड़ ने देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के आमजन से अनुरोध किया है कि वे तीन दिन चक्रवाती तूफान बिपरजाय की चेतावनी के चलते अपने घरों से बाहर नही निकले वे अपने घरों में सुरक्षित रहे।पेड़ो कच्चे मकानों व टीन शेड के नीचे खड़े नही रहे।

 
 
बीडीओ गुर्जर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 
बैठक के दौरान विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर ने पंचायत समिति की चौबीस ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि  पंचायत मुख्यालय एव ग्राम पंचायत के गांवों में चक्रवाती तूफान बिपरजाय से निबटने के लिए दो जेसीबी दो ट्रेक्टर ट्रॉली बड़े रस्से टोर्च व टीयूब तैयार रखे वक्त जरूरत उनकी मदद से किसी को बचाया जा सके।
उपखण्ड अधिकारी देवयानी जांगिड़ के निर्देशो की पालना में ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी व कार्मिक अट्ठारह जून तक चौबीस घण्टे मुस्तेद रहेंगे जो लोग कच्चे व टीन शेड से बने घरो में रह रहे है उनके लिए विद्यालयों में प्रशासन द्वारा रहने की व्यवस्था की गई है।विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी श्रीमती जांगिड़ के निर्देशों की पालना में तीन दिन तक मनरेगा कार्य बंद रखा जाएगा।
 
 
तहसीलदार इनानिया ने दिए आवश्यक निर्देश
 
पंचायत समिति के सभागार में आपातकालीन बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिको समेत पटवारियों को तहसीलदार कैलाश इनानिया ने निर्देश दिए कि किसानों के खेतों में कटी या पकी हुई फसलो को चक्रवाती तूफान बिपरजाय के आने से पहले ही सुरक्षित जगह रखवा दी जाए।उन्होंने बैठक में कहा कि वे अपने अपने कार्य क्षेत्र में सतर्क व अलर्ट रहे ऐसी स्थिति में किसानों समेत आमजन को सावधान करे अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दे।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी,सरपंच केसाराम भील,सोहनलाल जांगिड़,दौलत राईका, कानाराम मेघवाल,राजाराम सीरवी,अमकी देवी,ग्राम विकास अधिकारी उम्मेदसिंह राणावत,कालूराम मेघवाल,गलाराम मेघवाल,घीसाराम चौधरी,प्रवीण सोनल,कनिष्ठ सहायक प्रहलादसिंह सोलंकी,असलम खान मुगल,दुदाराम,कालूसिंह रावत,आशा मेघवाल,भगवती प्रजापत,नर्बदा कुमारी आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!