
सामाजिक एकता की शक्ति में ही विकास संभव : अनिल शर्मा
बयाना । क्षेत्र के राजहंस माध्यमिक विद्यालय हरमुख नगर बयाना में स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सरकार के सलाहकार सदस्य अनिल शर्मा का बयाना आगमन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा)द्वारा भव्य स्वागत प्रदेश सह संयोजक पंडित गोविंद नहरोली के सानिध्य में किया गया।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मणि शंकर मिश्रा ने की। प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकता का प्रतीक समाज की संगठन की शक्ति में है।जिसे हर इंसान को स्वीकार कर समाज में व्याप्त कुरूतियो को मिटाकर सामाजिक उत्थान का कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही समाज के अन्य लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे।इस मौके अनिल उपाध्याय,प्रेम शंकर तिवारी,जयशिव शर्मा,हरिओम उपाध्याय ,ललित उपाध्याय,दीपेंद्र उपाध्याय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन उदयभान शर्मा ने किया।अंत में अनिल शर्मा ने विजेंद्र बोहरा नहरोली की पगड़ी रसम कार्यक्रम में भी शिरकत की।