Dark Mode
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने राहुल पर निशाना साधा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने राहुल पर निशाना साधा

पुणे । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के बारे में राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपने चेहरे की धूल पोंछने के बजाय आईना साफ कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच पांच महीनों में जितने मतदाता जुड़े हैं, उतने मतदाता पिछले पांच साल में नहीं जुड़े थे। गांधी ने दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में महज 32 लाख मतदाता जुड़े थे। ‘जयपुर डायलॉग्स डेक्कन समिट पुणे 2025’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने राहुल गांधी के दावे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘हर लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ती रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान कई लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं था। जब हमने इस मुद्दे पर कार्रवाई की, तो भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक अभियान शुरू किया और बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को इसमें शामिल किया गया।’’ फडणवीस ने कांग्रेस नेता पर शहरी नक्सलवाद को मजबूत करने का आरोप लगाया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!