
जैन संत को देवनानी ने नमन किया
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव प्रवर 108 विद्यासागर महामुनिराज जी की संलेखना पूर्वक समाधि का समाचार हम सभी के लिए पीड़ादायक है।
देवनानी ने कहा है कि पूज्य आचार्य भगवंत तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे। उनके आदर्श व विचार सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने पूज्य आचार्य भगवंत को कोटि-कोटि नमन किया है।