
देवनानी की संत गिरी से भेंट
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को डूंगरपुर जिले के सागवाडा में संत अवधेशानन्द गिरी से भेंट की। गिरी सागवाडा में भागवत कथा का वाचन कर रहे है। संत गिरी ने देवनानी का अभिनन्द न किया और उन्हें 'पाथ टू डिविनिटी' पुस्तक की प्रति भेंट की।