Dark Mode
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान

 
नदबई। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव मांझी में करीब 23 लाख रुपए की लागत से निर्माण नवीन सड़क का शुभारम्भ किया। इससे पहले समारोह में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने माला-साफा व  चांदी मुकट पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना के बीच शिलन्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए नवीन सड़क का शुभारम्भ किया।
 
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विकास कार्यो को लेकर बजट की कमी नही रहने व सर्वसमाज के सहयोग से विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में करीब 850 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग सडकों का निर्माण होने के बारे में बताते हुए करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से नदबई-डहरामोड मार्ग का चौडाईकरण होने के बारे में बताया। बाद में नदबई-हलैना, नदबई-जनूथर व नदबई-खेडली के बीच गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण होने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया।
 
इस दौरान ग्रामीणों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष से चर्चा की। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से ग्रामीणों की समस्या समाधान करने को कहा। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने व महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों का पंजीयन कर योजनाओं से लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। समारोह में ब्लॉँक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, राजेन्द्र सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच गुलरिया जाटव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, कनिष्ठ अभियंता अनिल नागर, जगदीश वैद्य, उत्तम सिंह बघेला, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!