 
                        
        केसरिया कंवर जी के मेले मे उमड़े श्रद्धालु
पीपाड़ शहर. निकटवर्ती रियां सेठो की गांव में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गुरूवार को केसरिया कंवर जी महाराज का विशाल मेला भरा गया मेले में आसपास के गांव बांकलिया जवासिया पीपाड़ शहर बुचकला साथिन भुण्डाना बेनण जसपाली जालखा सहित कई गांवों के श्रद्धालुओ ने भाग लिया । मेले मे भोपाजी डांवरराम व गोविन्द राम ने केशरिया कंवरजी महाराज की पुजा अर्चना करके मेला का शुभारंभ किया सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जाखड़ व देवाराम मेघवाल ने बताया कि मेले में बच्चों ने झूले झुलने का आनंद उठाया तथा महिलाएं व पुरुषो ने भी खरीदारी की है। मेले में नवयुवको द्वारा छाया व पानी की व्यवस्था की गई वही पूर्व संध्या पर देर रात तक भजन मंडली ने अपने मधुर भजनो की प्रस्तुती दी गई है। मेले में शरीक होने आए सेकड़ो श्रद्धालुओं ने केसरिया कंवरजी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर परिवार मे खुशहाली की कामना की गई तथा भोपो ने जमकर कोड़े एक दूसरे पर बरसाए है।
 
                                                                        
                                                                    