सावन माह की आखिरी सोमवार को भक्तों ने की भोलेनाथ की भक्ति
सवाईपुर. बड़लियास क्षेत्र के कई गांवों में सावन माह के आखिरी सोमवार को शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही, शिव भक्त शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की तथा परिवार में सुख समृद्धि की कामना की | पुजारी सांवरमल वैष्णव ढ़ेलाणा ने बताया कि सावन माह की आखिरी व आठवीं सोमवार को शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया, वू भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया गया, वही भगवान की प्रतिमा का आख, धतूरे, बिलपत्र व फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया, इस दौरान भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना के साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की गई ||