
3 मई को आयोजित होगा धाकड समाज का सम्मेलन
बिजोलिया. धाकड समाज का 24 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख के द्वारा 3 मई को सुबह 7.15 बजे भूमि पूजन व ध्वजारोहण करने के साथ शुरू होगा । सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाज कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई । जिसमें मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने शिरकत कर तैयारियों का जायजा लिया । वहीं सम्मेलन में 61 जोड़ों के परिणय सूत्र में जोड़े जाने की जानकारी दी गई ।बैठक कमेटी के अध्यक्ष प्रभु लाल धाकड़ की अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर उप प्रधान कैलास धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, उपर माल धाकड़ समाज के अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, थड़ौदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़ के साथ ही समाज के सेंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 3 मई को सुबह 7.15 बजे भूमि पूजन तथा 9.15 बजे ध्वजारोहण करने के साथ ही सम्मेलन शुरू होगा।10.30 बजे गणपति स्थापना, व मायरा का कार्यक्रम होगा, इसी प्रकार 2 बजे से प्रीतिभोज, 12.15 बजे प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह, 2.30 बजे बासन,7.15 बजे तोरण, रात्री 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार तथा फिर विदाई का कार्यक्रम संपन्न होगा।