
धरियावद : खेत में कार्य करते समय जानवर के काटने से युवक की मौत
धरियावद। धरियावद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुन्ता के निकट स्थित गांव आंब्या में खेत में कार्य कर रहे एक युवक की जानवर के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंब्या निवासी गोता पुत्र देवला मीणा (उम्र 30 वर्ष) खेत में कृषि कार्य कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात जानवर ने उसे काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरियावद पहुँचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के काका मानिया पुत्र मोतिया मीणा द्वारा घटना की सूचना धरियावद थाना में दी गई। सूचना पर थानाधिकारी कमल चन्द मीणा के निर्देशन में एएसआई मोहनलाल हेड कानी, नेमीचन्द कानी सागरमल मौके पर पहुँचे तथा शव को मोर्चरी में भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम खुन्ता के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि लकमा मीणा, पूर्व सरपंच शोभित हाड़ा, प्रेमचन्द समेत कई ग्रामीण अस्पताल पहुँचे। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंपा और मामले की जांच शुरू की।