धौलपुर: किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किया जाना करें सुनिश्चित-जिला कलक्टर
धौलपुर। बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपने कार्यो का निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल, 181, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। आमजन से जुड़ी प्रत्येक समस्या का निस्तारण किया जाना सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का दायित्व है। जिस विभाग को परिवेदना प्राप्त होती है। उसका निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात काल में हुए क्षतिग्रस्त भवनों के लिए एसडीआरएफ से वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। क्षतिग्रस्त विद्यालयों में कार्य शीघ्र शुरू कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचईडी को पेयजल की समय-समय पर गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त पेयजल आपूर्ति लाइनों की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं की समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को मचकुण्ड सरोवर की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए इस समय बिजली की आवश्यकता अधिक होती है। इसलिए किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों द्वारा की जा रही फसल बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता किया जाना सुनिश्चित करें।
सरदार@150 के संबंध में की समीक्षा
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को उत्सव के रूप में मनाने के लिए 150वीं जयंती पर ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों को दी गई जिम्मेदारी भली भांति निर्वहन करते हुए सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूर्ण जन भागीदारी से संचालित कर जिलेवासियों विशेषकर युवाओं को सरदार पटेल की विरासत के बारे में जागरूक कर विरासत के प्रति व्यक्तिगत और सामूहिक कृतज्ञता अर्पित करने, उनमें राष्ट्रीय एकता और देश सेवा की भावना को अधिक विकसित करना हम सभी का दायित्व है। 11 नवम्बर को मचकुण्ड सरोवर से शहीद स्मारक तक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा में यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएं। चिकित्सा विभाग द्वारा एम्बुलेंस मय चिकित्सक टीम व आवश्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित करें। पदयात्रा मार्ग पर बैनर, पोस्टर आदि लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर कर्मवीर सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।