Dark Mode
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में ध्रुपद गायन कार्यक्रम का आयोजन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में ध्रुपद गायन कार्यक्रम का आयोजन

नाथद्वारा। राजसमंद 12 दिसंबर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नवोदय विद्यालय समिति व स्पिक मैके के सौजन्य से चित्तौड़गढ़ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संयोजक ध्रुपद गायन उस्ताद अफजल हुसैन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुरुआत से पहले विद्यालय के उप प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा फूल माला भेट कर व उपरना ओढाकर बहुमान किया गया।सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरान्त कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में उस्ताद अफजल हुसैन द्वारा सर्व प्रथम संगीत के उद्गम से सभी विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। इनके साथ स्थानीय समन्वयक भटनागर भी उपस्थित थे। इसके पश्चात उन्होंने ध्रुपद संगीत के इतिहास को समझाते हुए लय, राग, अलाप तथा गमक के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में इनका साथ पखावज वादक श्री अंकित पारिक तथा उस्ताद अफजल हुसैन के शिष्य तानपुरा वादक मोहित यादव ने दिया। सभी ने इस प्रस्तुति को सराहा तथा मंत्र मुग्ध होकर इस संगीत कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के समाप्ति पर उप प्राचार्य द्वारा स्पिक मैके सोसायटी के संदर्भ में जानकारी देकर कलाकारों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री घनश्याम भंमर, टीजीटी गुजराती ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!