 
                        
        डीडवाना: जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 को लेकर तैयारियां
डीडवाना. नव गठित डीडवाना कुचामन जिले का पहला स्वाधीनता दिवस इस बार मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस को भव्य रूप से जिला स्तरीय मनाने के लिए सीताराम जाट ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही आज बलदेव राम मिर्धा पार्क में पुलिस, एनसीसी की टुकड़ियां ने परेड का पूर्वाभ्यास किया गया, इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन का भी पूर्वाभ्यास किया गया, साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वाधीनता दिवस के मौके पर किए जाने वाले सामूहिक नृत्य, देशभक्ति के गीत का भी पूर्वाभ्यास किया गया। जिला डीडवाना - कुचामन में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह-2023 मनाया जायेगा। नव सृजित जिला डीडवाना - कुचामन में पहली बार मनाए जा रहे जिला स्तरीय राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के श्रेष्ठ आयोजन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को भव्य आयोजन करने के अधिकारियों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 से 16 अगस्त की रात्रि को राजकीय भवनों पर रोशनी करवाई जाएगी तथा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 
                                                                        
                                                                    