Dark Mode
डीडवाना : कोर्ट गेट के पास बारिश की वजह से गिरा मकान 

डीडवाना : कोर्ट गेट के पास बारिश की वजह से गिरा मकान 

  • गिरा मकान के अंदर का हिस्सा आटे की चक्की आई चपेट में 
  • आधा अधूरा गिरा मकान हो सकता कभी भी बड़ा हादसा 
  • मकान गिरते समय तीन जने पहले निकल गए बाहर जिसकी वजह से बच्ची जान 

 डीडवाना। शहर के कोट मोहल्ला के पास में फतेहपुरी गेट जाने वाले मार्ग पर एक मकान अचानक गिर गया।मकान गिरने की वजह से किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई।लेकिन मकान के अंदर का आधा हिस्सा गिर गया।वहीं बाहर का आधा हिस्सा अभी भी सही सलामत पड़ा है।जिसकी वजह से भी वह कभी भी गिर सकता है।और कभी बड़ी जनहानि बड़ी दुर्घटना हो सकती है।जानकारी अनुसार कोर्ट गेट के पास फतेहपुरी गेट जाने वाला यह मार्ग है।जहां पर यह मकान बना हुआ है।इस मकान के पीछे का हिस्सा गिर गया।यह मकान का पीछे का हिस्सा गिरा इसके साथ में ही पास में बनी आटे की चक्की को भी चपेट में ले लिया।और आटे की चक्की की दीवार भी छत भी गिर गई।गनीमत रही कि उस समय आटे की चक्की में तीन जन बैठे थे।और समय रहते थे।वह किसी काम से बाहर आ गई।जिसकी वजह से किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।वही जिस मकान के कमरे में दीवारें बारिश की वजह से गिरी है।उस मकान में 5 दिन पहले बुजुर्ग महिला रहती थी।जिसको अब वहां से उसके बेटे बहू के पास में भेज दिया गया है।जिसकी वजह से किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।वही आधा अधूरा पड़ा हुआ यह मकान कभी भी पूरा गिर सकता है। इस मार्ग से रोज काफी वाहन बाइक चालक निकलते हैं।स्कूली टेंपो चालक भी निकालते हैं।आधा अधूरा पड़ा मकान बड़ी जनहानि को न्योता दे रहा है।प्रशासन को आवश्यकता है।इस आधे अधूरे पड़े मकान को पूरा ध्वस्त करवाकर आसपास में सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।वही इस मकान के चलते अन्य मकानों में भी दरारें आ रही है।बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगह इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!