Dark Mode
निर्देशक मोहित सूरी की 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

निर्देशक मोहित सूरी की 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर रोमांटिक फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर होने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ बनी है। यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताजगी भरी साबित हो सकती है। अब फिल्म 'सैयारा' की रिलीज़ रणनीति से पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' की रिलीज़ को लेकर निर्माताओं ने कुछ खास रणनीतिक फैसले लिए हैं। उन्होंने सभी सिनेमाघरों को एक आवश्यकताओं एक सूची भेजी है, जिसमें कुछ ज़रूरी शर्तों का ज़िक्र किया गया है। निर्माताओं ने साफ कहा है कि 18 जुलाई को फिल्म का कोई भी शो सुबह 9:30 बजे से पहले शुरू नहीं होगा। इसके अलावा, रिलीज़ के पहले दिन यानी 18 जुलाई को किसी भी सिनेमा हॉल में 'सैयारा' के अधिकतम 6 शो ही चलाए जा सकेंगे। हालांकि यह पाबंदियां सिर्फ पहले दिन के लिए लागू होंगी। 19 जुलाई से सिनेमाघर इस फिल्म के जितने चाहें उतने शो चला सकेंगे। यह कदम शायद दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखने और फिल्म की ओपनिंग को खास बनाने के लिए उठाया गया है।

युवाओं को सिनेमाघरों तक लुभाने के लिए यशराज फिल्म्स ने फिल्म 'सैयारा' के लिए दो खास मार्केटिंग रणनीतियां तैयार की हैं। पहली स्कीम के तहत, अगर दर्शक बुकमायशो पर टिकट बुक करते समय 'SAIYAARA' कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टिकटों पर 50% की छूट मिलेगी। हालांकि, यह छूट अधिकतम 200 रुपये तक सीमित होगी। दूसरी योजना के तहत, यश राज फिल्म्स ने सिनेमाघरों से अनुरोध किया है कि सुबह 9:30 बजे वाले पहले शो की टिकट कीमतें कॉलेज छात्रों के लिए 'स्पेशल प्राइस' पर तय की जाएं, ताकि युवा दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचें। इन योजनाओं के ज़रिए 'सैयारा' की ओपनिंग को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!