 
                        
        आपदा प्रबंधन मंत्री ने महादेववाली में महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बुधवार को अपने चुनावी विधानसभा  छत्तरगढ़ के महादेववाली में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए गांव-गांव में महंगाई राहत शिविर लगाए हैं। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 14 लाख से अधिक लोगों ने इन शिविरों में पंजीकरण करवाया है। शिविर 30 जून तक चलेंगे। तब तक शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा आमजन के लंबित कार्य करवाने का प्रयास करें। शिविर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और इन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान सरपंच मनसा राम सियाग, रामेश्वर लाल, कयामुदीन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 
 
                                                                        
                                                                    