 
                        
        ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक की तैयारियों को लेकर चर्चा
सरवाड़. पंचायत समिति सभागार में बुधवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी विश्व मोहन भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक सरवाड़ के स्त पीईईओ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहेl विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने सभी पीईईओ से ग्रामीण और शहरी ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा की। उपखंड अधिकारी भाटी ने ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक तथा युवा महोत्सव से संबंधित दिशा निर्देश देकर अब तक किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर झारोटिया ने प्रवेशोत्सव, मिड डे मील, बाल गोपाल दूध योजना के साथ साथ विद्यालय की समस्त गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में संदर्भ व्यक्ति रोकेंद्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद भी मौजूद रहे ।
 
                                                                        
                                                                    