सुमेरपुर में होने वाले अधिवेशन को लेकर हुई चर्चा
सूरतगढ़ . स्वामी समाज जन जागृति मंच द्वारा स्वामी समाज धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 15 व 16 जुलाई को सुमेरपुर पाली में होने वाले अखिल भारतीय रांकावत सभा दिल्ली के नवम विराट राष्ट्रीय अधिवेशन, आम सभा व चुनाव कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई।
कार्यकर्म को संबोधित करते हुए प्रकाश जी कचोटा (अध्यक्ष, चारभुजा ट्रस्ट) ने सुमेरपुर में होने वाले अधिवेशन की जानकारी देते हुए सभी समाज बन्धुओं से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर उनके साथ सुमेरपुर पाली से रामदास रोटगर (पूर्व अध्यक्ष,बिरामी संस्था), शंकर दास सिरोही (अध्यक्ष, बिरामी संस्था), चैनदास वैष्णव (अध्यक्ष, सुमेरपुर संस्था), श्याम सुंदर रांकावत, मदन लाल रांकावत (कोषाध्यक्ष,चारभुजा ट्रस्ट), किशोर सुवटा, किशन लाल सुवटा आदि पधाधिकारी मौजूद रहे।
स्वामी समाज जन जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर लीलाधर स्वामी (अध्यक्ष), पृथ्वीराज स्वामी (सचिव), भंवरलाल स्वामी, लालचंद स्वामी एडवोकेट आनंद स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी, श्रवण स्वामी आदि उपस्थित रहे..