Dark Mode
10 टीबी मरीजों को पोषाहार किट का वितरण

10 टीबी मरीजों को पोषाहार किट का वितरण

मांगलियावास। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा टीबी से ग्रसित गंभीर मरीजों के बेहतर उत्तम स्वास्थ्य व पोषण के लिए विभिन्न प्रकार के सफल प्रयास किए जा रहे है। ऐसा ही एक सार्थक प्रयास राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा टीबी से पीड़ित गंभीर मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कमला नेहरू चिकित्सालय में गंभीर टीबी एमडीआर - एक्स.डी.आर से ग्रसित 10 गंभीर मरीजों को न्यूट्रिशन (पोषण) किट का वितरण किया गया। जिसमे दाल, काला चना, सोयाबीन मंगोड़ी, मुंग दाल, दलिया, चोले , अण्डे आदि सम्मिलित है। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसएन शर्मा के अनुसार टीबी मरीजों की स्वस्थ सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए। पोषण सामग्री का वितरण किया गया किया। यह पोषण सामग्री लगभग एक माह तक सुरक्षा प्रधान करेगी। इस कड़ी में संस्थान द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास के बेहतर परिणाम आए हैं जिसमे लगभग 35 से ज्यादा गंभीर टीबी से पीड़ित मरीज संस्थान की सहायता से पूर्णतः स्वस्थ होकर टीबी मुक्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं। संस्था का यह कार्यक्रम ह्यूमैनिटी, रिलीफ टू थे हेल्पलेस इन इंडिया के अंतर्गत किया गया है। कार्यक्रम में डॉ अंकुर गुप्ता (एस.ऍम.डी डॉ टी बी सेंटर) डॉ विकास ठक्कर (टीबी एच वी) तुषार रूपकत ( कॉउंसलर) ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जायेंगे। जिससे टी बी मरीजों को बीमारी से उभरने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधि हंसराज, लक्ष्मण ने सहयोग प्रदान किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!