जिला एवं सेशन न्यायधीश ने किया भूमि पूजन
बार-एसोसिएशन सदस्यों ने न्यायधीश का किया अभिनंदन
नदबई । जिला एवं सेशन न्यायधीश राघवेन्द्र काछवाल ने गांव बैलारा में स्वीकृत जमीन पर विधिवत पूजा अर्चना कर पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों के आवास का भूमि पूजन किया। बाद में नदबई मुख्यालय पर प्रस्तावित एडीजे न्यायालय के लिए अस्थाई भवन का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बार-एसोसिएशन सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर जिला एवं सेशन न्यायधीश का अभिनंदन किया। बाद में जिला एवं सेशन न्यायधीश ने बार व बैंच को आपसी सामंजस्य रखते हुए पीडित पक्षकारों को समय पर न्याय दिलाने को कहा। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग करते हुए आपसी सामंजस्य से मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीजेएम शैलेश जाडिया, एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया सहित बार-एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र भदीरा, पूर्व अध्यक्ष लखन भातरा, धर्मवीर फौजदार, गजराज सिंह, मुकेश शुक्ला व न्यायिक कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।