
जिला कलेक्टर ने किया कवास के अस्पताल का औचक निरीक्षण
बाड़मेर। जिले के कवास कस्बे के राजकीय चिकित्सालय का रविवार को सुबह जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सा व्यवस्थाओ का जायजा लिया और अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी की जानकारी ली।उन्होंने मरीजों से निशुल्क दवा योजना को लेकर जानकारी ली। वही अस्पताल में साफ सफाई, सीवरेज लाइन, पर्ची काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को निःशुल्क दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने अस्पताल का भृमण कर सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंदन पंवार भी साथ रहे।