
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं पर अपडेट स्थिति की जानकारी ली
टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने एक-एक बजट घोषणाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपडेट स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तेजी लाएं, ताकि आमजन को इन घोषणाओं का लाभ समय पर मिल सके।
जिला कलेक्टर ने भूमि आवंटन, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति निविदा आमंत्रित जारी करने की तिथि, कार्यादेश जारी करने की स्थिति, कार्य प्रारंभ एवं प्रगति को लेकर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर बाधा उत्पन्न होने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण को लाया जाए, ताकि कार्य को गति प्रदान की जा सके।
बैठक में एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, सीईओ परशुराम धानका, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।