जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
बाड़मेर। विधानसभा चुनाव 2023 के मतों की गणना बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पुरोहित ने पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार प्रातः प्रस्तावित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर और बालोतरा जिले की सातो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर में 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसकी व्यापक तैयारिया की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों की रवानगी भी इसी स्थल से की जाएगी। इसलिए यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है मंगलवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण पीजी कॉलेज परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अंतिम प्रशिक्षण के लिए मतदान दलों की रवानगी, मतदान एवं मतदान के पश्चात ईवीएम और निर्वाचन सामग्री संग्रहण, विधानसभावार स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का विस्तृत जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव 2023 हेतु अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर एवं माईक इत्यादि सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न कराने एवं मतदान हेतु रवानगी को आने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ें इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभाग स्तर से समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ ही स्ट्रॉग रूम पर गार्ड राउड दी क्लॉक रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल टीम मय आवश्यक दवाईयों तथा एम्बूलेंस की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटींग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण स्थल पर समुचित बिजली व्यवस्था, प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों प्रशिक्षण स्थल को लाने और ले जाने हेतु परिवहन साधन, भोजन व्यवस्था हेतु केंटीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था चल शौचालय एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव बीनू देवल, जिला रसद अधिकारी कवरा राम चौधरी और सूचना प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी समित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।