 
                        
        जिला प्रभारी सचिव बुनकर ने किया रूपादेवी आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन
- आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की नींव : बुनकर
बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर अपने दो दिवसीय बालोतरा दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले में भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होने रूपादेवी आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक अवलोकन किया।
जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने रूपादेवी आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों को मिल रही पोषण, स्वास्थ्य जांच एवं विकासात्मक गतिविधियों की स्थिति का लिया जायजा। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की नींव है, यही से बच्चों में शिक्षा, संस्कार एवं स्वच्छता का उदय होता है।
जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन व हाइट को लेकर उनकी पोषण स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को सही व उचित आहार की जानकारी प्राप्त कर कहा कि हमें मौसम के अनुकूल व पौष्टिक आहार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे एक ही तरह के आहार के बजाय विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार के प्रति आकर्षित होते हैं। माताएं अपने बच्चों को पौष्टिक व मौसमी फल सब्जियों से भरपूर आहार सलाद दूध इत्यादि सही मात्रा व रुचि पूर्ण तरीके से बना कर दें, ताकि बच्चे भोजन की सही आदतों के प्रति आकर्षित हो। जिला प्रभारी सचिव ने बच्चों में स्वच्छता के नियम जैसे हाथ धोना, नाखून काटना, आदि के बारे में ज्ञान करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केद्र पर गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने प्रसूति माता को होली तिलक कर फल देते हुए उनके स्वस्थ व सुरक्षित गर्भावस्था की कामना भी की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, सुपरवाइजर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर गांव की अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।
 
                                                                        
                                                                    