
जिला स्तरीय साहू समाज प्रतिभा सम्मान समारोह की बैठक सम्पन्न
टोंक । जिला स्तरीय साहू समाज प्रतिभा सम्मान समारोह की बैठक का आयोजन साहू समाज की धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट मन्दिर अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि सर्वसम्मति से समिति संरक्षक माधोदास पंचोली, रामावतार बाथरा, जिला संयोजक अति. जिला शिक्षा अधिकारी टोंक सीताराम साहू को बनाया गया। सह-संयोजक उनियारा विष्णु कुमार साहू, कोषाध्यक्ष टोड़ारायसिंह ओम प्रकाश साहू एवं मीडिया प्रभारी राहुल साहू को बनाया गया। वर्ष 2023 का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 7 जनवरी 2024 को माँ जल देवी कि नगरी बावड़ी तहसील टोड़ारायसिंह टोंक में करने का निर्णय लिया गया, जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की प्रतिभाओं एवं नव-नियुक्त राजकीय सेवा चयनित कार्मिकए आईआईटीए राज्य स्तरीय खिलाड़ी, विलक्षण प्रतिभा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिले कि सभी तहसीलों में ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गये। इस अवसर पर ट्रस्ट मन्दिर अध्यक्ष माधोदास साहू, मंत्री विशाल पहलवान साहू, कोषाध्यक्ष सागर मल, विष्णु उनियारा, पार्षद बादल साहू, राहुल, मुन्ना लाल बियानी, सीताराम बावड़ी, ओमप्रकाश, रमेश बावड़ी, लालचन्द पीपलू, जितेंद्र कुमार बांसेड़ा, घासीलाल चौधरी, राकेश, विश्वजीत, राहुल बियाणी, प्रहलाद कनवाड़ा, दशरथ बावड़ी, रामअवतार बाथरा, भागचन्द, रामप्रसाद पंचोली एवं आशीष पंचोली आदि मौजूद थे।