Dark Mode
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों के लिए विशेष वाट्सएप ग्रुप बनाएं-जिला कलक्टर

 

कोटा । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने यातायात के नियमों के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की विशेष ऑडिट कराने के लिए संबंधित थानों को पाबंद किया, साथ ही यूआईटी को जगह-जगह ग्लो साइन बोर्ड रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए जिससे अनावश्यक ट्रैफिक जाम ना हो एवं लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सड़कों, फ्लाईओवर के तीक्ष्ण मोड़ से पहले ब्रेकर बनाने एवं रिफ्लेक्टर लगाने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दों को डाला जाए जिससे समस्या का तुरंत निवारण किया जा सके। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से प्रस्ताव एवं सुझाव भी आमंत्रित किए हैं जिससे दुर्घटना रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस को लगता है कि किसी भी रास्ते को बंद किया जाना है या किसी मोड को बंद करना है तो वह इस पर प्रस्ताव बनाकर भेजें।
जिला कलक्टर ने नांता तिराहे पर लाइट लगाने के लिए संबंधित विभाग को पाबंद किया, साथ ही उन्होंने कहा हैंगिंग ब्रिज पर किसी भी तरह का कोई फुटकर विक्रेता के ठेले ना रहे इससे दुर्घटना होने की  आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने एनएच 52 पर बने शंभूपुरा फ्लाईओवर के लिए जल्द एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मल्टीपरपज स्कूल पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर पार्किंग को शुरू कराया जाए।
बैठक में एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, एएसपी सिटी मुख्यालय राम कल्याण, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद सिंह, एसई पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सोनी, ट्रैफिक इंचार्ज सिटी कलावती चौधरी, सीआई रामविलास मीना एवं एक्सईन यूआईटी मुरारी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!