Dark Mode
संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

धौलपुर । संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने धौलपुर प्रवास के दूसरे दिन स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों, शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्यस्थलों सहित कई संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थाओं पर पाई गई अनियमितताओं को दूर करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने एवं नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षण के जरिए ही सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा सकती है।

इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्यों का निरीक्षण, नहीं पाई गई कार्यों की औचित्यता
संभागीय आयुक्त ने बसेड़ी नगरपालिका के हीरापुरा में चल रहे इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थिति रजिस्टर का मुआयना कर श्रमिकों की गणना करवाई। उन्होंने पिछ्ले एक सप्ताह में हुए कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने कार्य को औचित्यपूर्ण नहीं माना और शहरी रोजगार गारंटी योजना में मुख्य सचिव के निर्देशानुसार औचित्यपूर्ण कार्य ही जैसे राजकीय भवनों की पुताई, शहर का सौंदर्यकरण जैसे कार्य ही कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने तहसील के पास वाले टीलों के समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंनें मौके पर श्रमिकों की उपस्थित की गणना करवाकर जाँच की एवं मैट को कार्य का मूल्यांकन समय करने तथा कार्य का प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य बनाकर लिखित रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिये। आगे चलकर उन्होंने नेचोली से नगला  दरवेशा पटरी मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर कोई भी कार्य नहीं पाया गया। उन्होंने मैट राजकुमार को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नयाबासा शमसान समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया जिसे भी औचित्यपूर्ण नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान बलभद्रपुरा पोखर खुदाई कार्य भी अनौचित्यपूर्ण पूर्ण पाया गया जिसे उन्होंनें बंद करने के निर्देश दिये। नकटे पुरा की पुलिया से नकटे पुरा तक पटरी निर्माण कार्य एवं कन्दपुरा की पुलिया से कन्दपुरा पटरी निर्माण कार्य भी अनौचित्यपूर्ण पाये गये। उन्होंने कहा कि इन्दिरा शहरी रोजगार योजना में श्रमिक बढ़ाने की खनापूर्ति न हो बल्कि धरातल पर आमजन के उपयोगी विकास कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने उप स्वास्थ्य केंद्र हरजूपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों से केंद्र पर दी स्वास्थ्य सुविधाओं एवं ओपीडी की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा केंद्र के बाहर खराब गुणवत्ता की इंटरलॉकिंग सड़क एवं जल निकासी समस्या के बारे में सरपंच से शिकायत की। आगे चलकर मनरेगा पोखर खुदाई कार्य हरजूपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर रजिस्टर का मुआयना किया। कार्य की सही माप नहीं पाई गई जिस पर उन्होंने मैट को ब्लैकलिस्ट कर मैट को हटाने के निर्देश दिये।

विद्यालयों का निरीक्षण, मॉडल स्कूल हिंगोटा में व्यवस्थाएँ सही जाने पर संभागीय आयुक्त ने सराहा
प्रभारी सचिव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए बाल गोपाल योजना के तहत हो रहे दुग्ध वितरण की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने मिड डे मील प्रभारी को मीनू के अनुसार भोजन दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि बच्चों को निर्धारित माप के अनुसार दूध का वितरण किया जाए। सभी विद्यार्थी गणवेश में पाये गए जिसकी संभागीय आयुक्त ने सराहना की उन्होंने दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों से पहाड़े भी सुने। इसके बाद आगे चलकर उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरजूपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर गंदगी पाये जाने पर सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को तलब किया। कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्रों के कुल नामांकन एवं उपस्थिति पर जानकारी, विद्यालय में अनुपस्थित छात्रों की उपस्थिति दर्ज मिली। रजिस्टर में दर्ज 8 के विरुद्ध 6 छात्रा ही मौके पर उपस्थित मिले जिस पर उन्होंने शिक्षक को नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से दूध वितरण एवं निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत मिलने वाले यूनिफॉर्म के कपड़े के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विद्यालय के पास स्थित पटवार घर में से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। प्रभारी सचिव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्दपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने दुग्ध वितरण एवं मिड डे मील की जानकारी ली, मिड डे मील मीनू के अनुसार नहीं पाया गया। उन्होंने मिड डे मील प्रभारी को दूध माप के अनुसार वितरित करने एवं रजिस्टर में नियमित एंट्री करने के निर्देश दिये। साथ ही संस्था प्रधान को दुग्ध वितरण के कार्य में उदासीनता बरतने के कारण नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने बसेड़ी निरीक्षण के अंत में उच्च माध्यमिक मॉडल स्कूल हिंगोटा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ आर्ट रूम, अटल टिंकरिंग लैब, लाइब्रेरि आदि का मुआयना किया विद्यालय में सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त पाये जाने पर संस्था प्रधान की सराहना की। संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी बसेड़ी कुनाल राहर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!