दिव्यांग सहायता शिविर 29 व 30 को
सरवाड़. कस्बे में भारत विकास परिषद केकड़ी एवं एवं स्थानीय दिव्यांग समिति के पदाधिकारियों ने केकड़ी में 29 व 30 जुलाई को आयोजित किए जा रहे दिव्यांग सहायता शिविर में नि:शुल्क वितरित किए जा रहे कृत्रिम अंग को लेकर दिव्यांग जनों से संपर्क किया और लाभान्वित होने की अपील की। शिविर प्रभारी शिवकुमार बियानी परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि केकड़ी किसान छात्रावास में 29 व 30 जुलाई को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा व भारत विकास परिषद केकडी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैर कैलिपर्स बैसाखिया आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से शिविर का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान स्थानीय दिव्यांग समिति के अध्यक्ष उमा लाल रेगर अभिषेक मंत्री भी मौजूद रहे।