जांगिड़ समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
डीडवाना। स्थानीय विश्वकर्मा जांगिड़ भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन समाज अध्यक्ष रामस्वरूप जैपाल की अध्यक्षता में किया गया। समाज प्रवक्ता दिनेश गोठड़ीवाल ने बताया कि समाज अध्यक्ष रामस्वरूप जैपाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में तीज व त्यौंहारो का विशेष महत्व हैं। दीपावली पर्व भाईचारा एवं आपसी तालमेल के साथ-साथ परिवारों मे सामजंस्य स्थापित करने वाला पर्व हैं। इस दौरान राजनैतिक चर्चा भी की गई जिसमें जैपाल ने कहा कि लोकतंत्र मे समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है। उन्होने अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जगदीश धामू ने कहा कि स्नेह मिलने तो एक परम्परा है जो आपसी तालमेल बनाने के साथ-साथ एक दुसरे से मिलने का बहाना हैं, इस बहाने हम वर्ष भर के गिले सिकवे दूर कर लेते हैं। मनुष्य जीवन में आत्मीयता का प्रेम ही सब कुछ हैं। इस दौरान मोहनराम तिराणियां, दामोदर प्रसाद, मोहनलाल कासलीवाल, चम्पालाल बोदलिया, श्रवणराम गोठड़ीवाल आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान छापरी गेट स्थित विश्वकर्मा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा की गई। मंच संचालन जेठाराम सिलग ने किया। इस दौरान समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। नवयवुक मंडल अध्यक्ष टीकमचंद दमीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।