क्या आप जानते हैं डाटा और इन्फॉर्मेशन के बीच का अंतर ?
नई दिल्ली . डाटा और इन्फॉर्मेशन के बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको इनके बीच के बुनियादी अंतर के बारे में कोई जानकारी है। अगर नहीं है, तो यह लेख आप लोगों के लिए बहुत खास है, क्योंकि आपको डाटा और इन्फॉर्मेशन के बारे में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
क्या है डाटा ?
डाटा एक प्रकार का असंगठित होता है, जिन्हों प्रोसेस कर संगठित किया जाता है, क्योंकि सिर्फ डाटा देने से कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के समझ में नहीं आएगी। डाटा शब्द की उत्पत्ति 'डाटम' नामक लेटिन शब्द से हुई है, जिसका मतलब कुछ दिया गया होता है। वहीं, डाटा में तथ्य, संकेतक, टेक्स्ट और अन्य विवरण शामिल होता है।
डाटा का इस्तेमाल विशेषतौर पर शोधकर्ता, वैज्ञानिकों या विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। दरअसल, विशेषज्ञ डाटा के जरिए रिकॉर्ड बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इन्फॉर्मेशन क्या है ?
डाटा को व्यवस्थित ढंग से एकत्रित करके पेश करना इन्फॉर्मेशन कहलाता है। इन्फॉर्मेशन शब्द को लैटिन शब्द इंफोर्मेयर से लिया गया है, जिसका अर्थ फॉर्म देना होता है। इन्फॉर्मेशन के अंदर कुछ अर्थपूर्ण जानकारी होती है, जिससे कुछ निष्कर्ष निकल रहा होता है। इसके साथ ही यह डाटा को अर्थ प्रदान करता है और उसकी विश्ववसनीयता को भी बढ़ाता है। डाटा को रिफाइन करके ही इन्फॉर्मेशन को बनाया जाता है।
क्या है डाटा और इन्फॉर्मेशन के बीच अंतर
डाटा के लिए इन्फॉर्मेशन की जरूरत नहीं होती है, जबकि इन्फॉर्मेशन के लिए डाटा की जरूरत पड़ती है।
डाटा एक असंगठित तथ्यों से पूर्ण होता है, जिसका कोई अर्थ नहीं होता, जबकि इन्फॉर्मेशन डाटा को संगठित कर अर्थपूर्ण बनाती है।
डाटा उद्देश्यहीन हो सकता है, जबकि इन्फॉर्मेशन का अपना उद्देश्य होता है।
डाटा का इस्तेमाल किया भी जा सकता है और नहीं भी, लेकिन इन्फॉर्मेशन के साथ ऐसा नहीं होता है, वो इस्तेमाल में आ जाती है।