 
                        
        50 यूनिट रक्तदान
मदनगंज किशनगढ़। भारत गौरव आचार्य पुलक सागर गुरुदेव के 53वें अवतरण दिवस पर आयोजित चार दिवसीय पुलक पर्व के दौरान यज्ञनारायण चिकित्सालय स्थित आर. के. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं पुलक मंच परिवार के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बैद ने बताया की रक्तदान शिविर का गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित करके रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैन गौरव समाज रत्न अशोक पाटनी, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक, उप जिला कलेक्टर परसाराम सैनी एवं पीएमओ डॉ. राजकुमार बोहरा ने रक्तदान कर्ताओ का उत्साहवर्धन किया। सभी का स्वागत मंच पदाधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर संयोजक अरविन्द बैद एवं सचिन अजमेरा ने बताया की महिला और पुरुषों द्वारा शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदान दाताओ को मंच द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विनोद चौधरी, इन्द्रचंद पाटनी,  निर्मल पाटोदी, पंकज पहाड़िया, नीरज अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा, कमल बैद, अनिल कासलीवाल, नरेश झाँझरी, देवेन्द्र झाँझरी, अभिषेक बज, संदीप छाबड़ा, धर्मचंद पाटनी, पिंटू पाटनी, अंकित सेठी, बादल अजमेरा, आनन्द झाँझरी, लोकेश जैन, संगीता पापड़ीवाल, मोना झांझरी, सुनीता झाँझरी, आरती बैद, सुलोचना कासलीवाल, ओशिका अजमेरा, शिल्पी पाटनी, सपना दगड़ा, अंजली गंगवाल, मधु गंगवाल, नीलू झांझरी, शर्मिला पाटनी, बीना झांझरी, खुशबू बाकलीवाल, मोना जैन, प्रिया लुहाड़िया, नमिता जैन, नेहा बाकलीवाल, संगीता छाबड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। फल फ़्रूट वितरण प्रभारी प्रदीप गंगवाल एवं मांगीलाल झाँझरी ने बताया की यज्ञनारायण चिकित्सालय में करीब 100 मरीजों को फल फ़्रूट भी वितरित किये गए एवं सेवा भारती में मरीजों के परिजनों को भोजन कराया गया।
     
                                                                        
                                                                    