दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला
मृतक महिला के चाचा ने कराया पुलिस में मामला दर्ज
नदबई । क्षेत्र के गांव न्योंठा में दहेज के लिए विवाहित महिला की जहर देकर हत्या करने के मामलें में मृतक महिला के चाचा करीली निवासी लखन गुर्जर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। मृतक महिला के चाचा ने दहेज में पंाच लाख की नगदी सहित बाइक मांगने का आरोप लगाते हुए मृतक महिला के पति गांव न्योठा निवासी हरिओम गुर्जर सहित ससुर रामजीत सिंह, जेठ प्रकाश गुर्जर, सास द्रोपा देवी व जिठानी दीपा गुर्जर के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।
गौरतलब है कि नदबई क्षेत्र के गांव करीली निवासी मुकेश गुर्जर की करीब चार साल पहले न्योंठा निवासी हरिओम गुर्जर के साथ शादी हुई। शादी के बाद ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए विवाहित महिला को प्रताडि़त करने लगे। जिसको लेकर कई बार मृतक महिला के परिजनों ने समझाइस करने का प्रयास किया। बाद में दहेज में पांच लाख नगदी सहित बाइक नही देने पर मृतक महिला के पति सहित ससुरालजनों ने बुधवार सुबह जहर देकर मुकेश गुर्जर की हत्या कर दी। जिसके चलते मृतक महिला के चाचा ने मृतक महिला के ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।