 
                        
        डा. भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयन्ती हर्षोउत्साह पूर्वक मनायी गई
मारवाड़ जंक्शन.  भारत राष्ट्र के सविधान निर्माता, विधिवेता, भारतरत्न एवम् समाज सुधारक डा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती,अम्बेडकर बस स्टेंड स्तिथत बाबा साहेब की मूर्ति पर भा.ज.पा.अग्रिम संगठन के जिला संयोजक एवम् पूर्व सरपंच कुन्दन सिंह पंवार ने पुष्प माला पहनाकर, उन्हें नमन कर पूर्ण हर्षो उल्लास पूर्वक मनाई गई ।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका लक्ष्मी बारूपाल,अमर चन्द सामरिया, भवर लाल बारूपाल, चम्पा लाल सेठी,धर्मी चद, नरेंद्र सिंह साखला, हीरालाल मारू,पूर्व उप सरपंच ईशाक मोहमद घोसी,धना राम धवन,राजेश सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता व लोगो ने बाबा साहेब को पुष्प मालाए पहनाकर नमन कर याद किया । पंवार ने कहा दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र राष्ट व सर्वश्रेष्ठ संविधान बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भारत को दिया उन्हें भारत की जनता यूगो यूगो तक याद कर नमन करती रहेगी ।
 
                                                                        
                                                                    