 
                        
        डॉ ज्ञानेंद्र सिंह हाडा को इमिनेन्स एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित
बूंदी। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ ज्ञानेंद्र सिंह हाडा को दुबई में आयोजित इंटरनेशनल इमिनेन्स एक्सीलेंस अवॉर्ड फंक्शन में आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में दुनिया भर के करीब 50 से अधिक देशों के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया था। डॉ ज्ञानेंद्र ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। डॉ ज्ञानेंद्र को इनोवेशन इन एजुकेशन के क्षेत्र में इमिनेन्स एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया। इस फंक्शन में डॉ ज्ञानेंद्र ने अपनी ब्रेन मूवी तथा मेमोरी की असीम शक्तियों व न्यूरल पाथवे सिस्टम पर की गई अपनी रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी । डॉ ज्ञानेंद्र ने 12 फरवरी को जयपुर के एक स्टूडियो से ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शिरकत की।
     
                                                                        
                                                                    